अग्रवाल महिला मंडल की सदस्यों ने सर्वोदय गौशाला ग्राम सरखोर (पेण्ड्रा) में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/30 जुलाई 2024) :
अग्रवाल महिला मंडल पेण्ड्रा की अध्यक्ष प्रमिला महलवाला के नेतृत्व में महिला मंडल के सदस्यों द्वारा सर्वोदय गौशाला ग्राम सरखोर (पेण्ड्रा) में वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। महिला मंडल ने इस दौरान गौशाला की गौमाताओं को प्रसाद भी खिलाया।

इस अवसर पर महिला मंडल की सदस्य सत्यभामा गोयल, लक्ष्मी गोयल, सीमा पसारी, सरोज पसारी, संतोष महलवाला, रंजू गोयल, नीलू गोयनका, वर्षा गर्ग, कमला सातूवाला, विमल सुल्तानिया इत्यादि महिलाओं के अलावा गौशाला के सचिव राकेश जैन, प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव एवं गौशाला समिति के सदस्य उपस्थित थे।