
नई दिल्ली।रायपुर (CG MP TIMES/22 जुलाई 2024) :
राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ की गतिविधियों में अब सरकारी कर्मचारी शामिल हो सकेंगे। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुये आरएसएस की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर लगी रोक को 58 साल बाद हटा दिया है।
बता दें कि 30 नवंबर 1966 को केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब मोदी सरकार ने उस प्रतिबंध को हटा दिया है।
हालांकि सरकार के इस फैसले का कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है। वहीं भाजपा ने बयान जारी किया है कि 58 साल पहले 1966 में जारी असंवैधानिक आदेश, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया गया था, मोदी सरकार ने वापस ले लिया है।
वहीं आरएसएस के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के शामिल होने का प्रतिबंध हटाए जाने को लेकर कर्मचारी संगठनों की सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि आरएसएस के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार तक अपनी मांग को पहुंचाने में मदद मिलेगी।