उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सर्वे एवं उसके ऑनलाइन एंट्री की गौरेला ब्लाक की समीक्षा बैठक आयोजित की गई…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/18 जुलाई 2024) :
जीपीएम जिला अंतर्गत विकासखंड गौरेला के मिश्री देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सर्वे एवं ऑनलाइन एंट्री की समीक्षा करने के लिए विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वय एवं प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सर्वे एवं उसके ऑनलाइन एंट्री की समीक्षा की गई। राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग से सभी को अवगत कराया गया और बताया गया कि कैसे इस रैंकिंग को बेहतर किया जा सकता है। असाक्षरों के सर्वे एवं उसके ऑनलाइन एंट्री का कार्य शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश बैठक में दिया गया।

बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला, बीआरसी संतोष सोनी, जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी, ब्लॉक नोडल संजय नामदेव सहित सभी सीएसी उपस्थित थे।