पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/26 फरवरी 2024) :
माघ पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री मन्दिर शक्ति पीठ पेण्ड्रा में चालीसवें स्थापना दिवस पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन कर विश्व कल्याण की कामना की गई।
पूरे विश्व के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांधने वाले पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के निर्देशन में गायत्री शक्तिपीठ पेण्ड्रा की स्थापना 40 वर्ष माघ पूर्णिमा के अवसर पर उनके शिष्य कालीचरण शर्मा द्वारा किया गया था। तब से अब तक प्रति वर्ष शक्ति पीठ में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। गायत्री परिवार का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों में मानवता एवं इंसानियत पैदा करना है। साधना उपासना के द्वारा व्यक्ति का आत्म कल्याण करना है। यज्ञ से त्याग, दया, करुणा, प्रेम, संवेदना, बलिदान आदि शुभ कर्म का भाव व्यक्ति में पैदा होता है और साथ ही वायु शोधन होता है। यज्ञ से परिवार निर्माण होता है।
सामूहिक यज्ञ कार्यक्रम में मुख्य यजमान नेहा कोरी सीमा गुप्ता, नीलू राय, प्रभा वैश्य, वीणा वैश्य, सुनंदा केसरी, मीठी राय, प्रेमा केसरी, गोमती वैश्य, सावित्री श्रीवास, गुरु नारायण केसरी, गोलू गुप्ता, युग वैश्य के सहयोग से गायत्री परिवार के अध्यक्ष अध्यक्ष एलएन वैश्य द्वारा संपन्न कराया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा अंशदान देकर सहयोग प्रदान किया गया।