पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/20 जुलाई 2024) :
भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही की विस्तृत जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन दिनांक 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से जिला कार्यालय भवन पतेराटोला में किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण जिला कार्यसमिति में भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबलप्रताप सिंह जूदेव, बेलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह, जिला संगठन प्रभारी डॉ. जयप्रकाश शर्मा, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, मरवाही विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल, कोटा विधानसभा प्रभारी पवन गर्ग विशेष रुप सेवन उपस्थिति रहेंगे।
बैठक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंग राठौर, जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, लालजी यादव, जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल, सह प्रभारी तापस शर्मा ने बताया कि रविवार 21 जुलाई को सुबह 10 बजे गौरेला पतेराटोला स्थित जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को विस्तृत कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें उद्घाटन सत्र में पंजीयन होगा। उसके बाद विभिन्न सत्रों के पश्चात समापन सत्र होगा। जिला कार्यसमिति में कई प्रस्ताव भी रखे जायेंगे। बैठक में स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी, लोकसभा चुनाव विश्लेषण प्रस्तुति, जिला प्रभारी द्वारा प्रदेश के आगामी कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ की जानकारी दी जायेगी। बैठक में अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।