नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व सांसद ज्योत्सना महंत आज शामिल होंगे जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/15 जून 2024) :
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत व कोरबा लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत का एक दिवसीय आगमन दिनांक 15 जून दिन शनिवार को जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही हो रहा है, जहां वे ग्राम कोदवाही में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री पुष्पराज सिंह ने बताया कि दिनांक 15 जून दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, लोकसभा जीत पर कार्यकर्ताओं का आभार व सर्व आदिवासी समाज भवन गांगपुर एवं कोदवाही का लोकार्पण स्थान ग्राम पंचायत कोदवाही ब्लाक मरवाही में करेंगे। इसके बाद सायं 4 बजे धनपुर आदिशक्ति मां दुर्गा देवी मंदिर दर्शन, सायं 05 बजे मां नागेश्वरी मंदिर दर्शन ग्राम कुम्हारी, सायं 06 बजे नाटेश्वरी देवी मंदिर दर्शन ग्राम बरौर दर्शन कर मनेंद्रगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त कार्यक्रम में समस्त कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की गई है।