पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/20 जनवरी 2024) :
बहु से अनाचार करने वाले जेठ, जन्म दिन पार्टी में ले जाने के बहाने कार में बैठाकर अनाचार करने के आरोपी और छेड़खानी के आरोपी सहित 3 मामलों के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही किया है। तीनों मामले मरवाही थाना क्षेत्र के हैं।
एक मामले में पीड़िता ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ रहती है। जब उसका पति घर में नही था तो उसी समय इसका जेठ आया और उसके साथ जबरन अनाचार किया। इस रिपोर्ट पर आरोपी सत्यजीत चौधरी पिता रामाधार चौधरी 32 साल निवासी राजाडीह के विरूद्ध धारा 376, 2(ढ) भादवि का अपराध दर्ज किया गया।
वहीं एक मामले में पीड़िता शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी इसके घर आया और जन्मदिन के पार्टी में चलना है कहकर अपने कार में ले गया और सड़क के किनारे ले जाकर कार में जबरन अनाचार किया और विरोध करने पर हाथ झापड़ से मारपीट किया। इस रिपोर्ट पर आरोपी राजेंद्र कुमार साहू पिता विनी लाल साहू 36 साल निवासी आमाडांड़ के विरूद्ध धारा 376, 323 भादवि का अपराध दर्ज किया गया।
एक अन्य मामले में पीड़िता थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर में अपने बच्चे के साथ थी। बच्चे को बाहर पेशाब कराने ले गई थी उसी समय आरोपी अजय लहरे आया और इससे छेड़खानी करने लगा जो यह चिल्लाई तो पड़ोस के लोग आ गए तो आरोपी वहां से भाग गया। इस रिपोर्ट पर आरोपी अजय लहरे पिता नरेश लहरे उम्र 23 साल निवासी धरहर के विरूद्ध धारा 354, 354 (क) भादवि का अपराध कायम किया गया।
तीनों मामलों में थाना प्रभारी मरवाही की टीम के द्वारा आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।