बारात लगने के बाद दुल्हन के घर दूल्हे की प्रेमिका ने किया हंगामा…,प्रेम कहानी सुन दूल्हे और बारातियों को लड़की वालों ने जमकर पीटा…,बुलानी पड़ी पुलिस…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/25 अप्रैल 2024) :
शादी का ऐसा मामला सामने आया है कि जिसमें एक शादी में बारात लगने के बाद दुल्हन के घर दूल्हे की प्रेमिका ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। प्रेमिका का आरोप है कि उसको 3 माह का गर्भवती करने के बाद उसका प्रेमी दूसरी जगह शादी कर रहा है। प्रेमिका द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद दूल्हे और बारातियों को लड़की वालों ने जमकर पीटा है और दूल्हे को कान पकड़कर उठक बैठक करवाया है। मामला बहुत ज्यादा बिगड़ते देखने के बाद मौके पर पुलिस को भी बुलाना पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका भी पहले से शादी शुदा है और अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही है।

बता दें कि पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अमारु का रहने वाला अजय यादव पिता इंद्रजीत यादव उम्र 25 वर्ष, 23 अप्रैल की रात को गौरेला थाना क्षेत्र के तरईगांव में बारात लेकर पहुंचा था। धूमधाम से बारात निकली और लड़की के घर पहुंची जहां आंगन में लगे मण्डप के नीचे शादी होना था।

शादी की रस्में शुरू होने ही वाली थी कि तभी दूल्हे अजय यादव की पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम टंगियामार निवासी प्रेमिका शादी समारोह में पहुंच गई और जमकर हंगामा करने लगी। प्रेमिका ने लड़की वालों को बताया कि दूल्हा बना अजय यादव उसका प्रेमी है और उससे उसका 3 माह का गर्भ है। इस मामले को सुनकर पहले तो वहां सन्नाटा पसर गया। उसके बाद लड़की वालों को दूल्हे पर जमकर गुस्सा आया और दूल्हे की जमकर पिटाई कर दिए। बीच बचाव कर रहे बारातियों को भी जमकर पीटा गया।

इस दौरान घटना की जानकारी गौरेला थाना में दी गई जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने ही दूल्हे को कान पकड़कर उठक बैठक करवाया गया। इसके बाद लड़की वाले हर्जाना वसूली के लिए अड़ गए तो दूल्हे पक्ष वालों ने उस कार को दुल्हन के छोड़ दिया जिस कार में वो गए थे।

शादी शुदा प्रेमिका रह रही मायके में
दरअसल जिस प्रेमिका ने अजय यादव पर प्रेम संबन्ध का आरोप लगाया है, वो शादी शुदा है और अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही है। मायके में रहने के दौरान उसका प्रेम संबन्ध अजय से बन गया। जिसके बाद घर के लोगों की सहमति से प्रेमिका काफी दिनों तक अजय के साथ रह चुकी है। उसके बाद दोनों में विवाद होने के कारण अलग अलग हो गए थे। इसलिए अजय की शादी ग्राम तरईगांव में तय कर दी गई। लेकिन 23 अप्रैल को शादी के दौरान प्रेमिका ने वहां पहुंचकर विवाद खड़ा किया। इस पूरे प्रकरण में अजय यादव और उसके माता पिता की सबसे बड़ी गलती यह भी है कि वो लड़की वालों को पूरे मामले की जानकारी दिए बगैर ही शादी लगाए थे। इसी कारण से उपरोक्त बवाल हुआ।