मेडिकल कैशलेस बहाली के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सौंपा गया ज्ञापन

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/10 फरवरी 2024) :
जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अरपा महोत्सव में जिला प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आगमन हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ की पदाधिकारी के द्वारा प्रदेश के 5 लाख कर्मचारी के स्वास्थ्य लाभ के लिए मेडिकल कैशलेस की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई। प्रदेश संयोजक पियूष गुप्ता, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष दिनेश राठौर की उपस्थिति में आज हाई स्कूल के प्रांगण में जिला टीम एवं संभाग टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के 5 लाख कर्मचारी जो प्रदेश के समस्त विभागों में अपनी सीमाएं दे रहे हैं उनके लिए आज बढ़ती महंगाई में स्वयं और परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी बड़ी परेशानियों में इलाज कराना असंभव सा हो गया है शान द्वारा जो मेडिकल प्रतिपूर्ति की सुविधा दी जाती है उसे प्राप्त करने में बहुत समय लग जाता है उक्त समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री से निवेदन किया कि छत्तीसगढ़ की शासकीय एवं शासन द्वारा मान्यता प्राप्त प्रदेश के और प्रदेश के बाहर निजी चिकित्सालय में कैशलेस मेडिकल की सुविधा छत्तीसगढ़ के समस्त 5 लाख कर्मचारियों को प्रदान करने की कृपा करेंप्रदेश संयोजक ने स्वास्थ्य मंत्री को यह भी बताया कि मेडिकल कैशलेस की सुविधा देने में छत्तीसगढ़ शासन के ऊपर किसी भी प्रकार का वित्तीय भार नहीं पड़ेगा और यह सुविधा छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देश के बहुत से प्रदेशों में मेडिकल कैशलेस की सुविधा वहां के शासन के द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जा रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान यज्ञ नारायण शर्मा, अमिताभ चटर्जी, महेंद्र मिश्रा, राजकुमार पटेल, विनय राठौर इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।