राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हुनर के झोला का प्रदर्शन किया गया….शिक्षिका छाया केशरवानी ने जल प्रबंधन के मॉडल का किया प्रदर्शन…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/02 अप्रैल 2024) :
विकासखंड गौरेला के संकुल सधवानी में प्राथमिक शाला नवापारा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हुनर के झोला कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। बता दें कि पूरे देश में स्कूली बच्चों के आविष्कारों को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बच्चों को आगे बढ़ने का एक मौका प्राप्त हो रहा है जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी वैज्ञानिक रुचि एवं वैज्ञानिकता के दक्षताओं को आगे बढ़ा पाने में सक्षम हो रहे हैं।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन कर संकुल के सीएसी शिव कुमार मिश्रा एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठक माखनलाल सोनवानी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बंशीलाल साहू के द्वारा की गई।

हुनर के झोला की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला स्तर पर प्राथमिक शाला की शिक्षिका छाया केशरवानी को दी गई, जिनके द्वारा बताया गया कि जिले के प्रत्येक प्राथमिक शालाओं में जाकर बच्चों को वैज्ञानिक विचारों के लिए जागरूक करने के आधार पर बनाए गए मॉडल को बच्चों के सामने प्रदर्शन करना एवं बच्चों की रुचि उसमें बनाए रखने का कार्य इस आविष्कार और इस अभियान के माध्यम से चलाया गया है, जिसके माध्यम से बच्चे अपनी अन्य गतिविधि एवं रुचियां के माध्यम से देश एवं राज्य और गांव का मान सम्मान बढ़ा सकें अपने संकुल अंतर्गत सभी शालाओं को आज आमंत्रित किया गया एवं उन्हें जागरूक किया गया कि वह किस प्रकार अपनी शालाओं में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जुड़ सकते हैं एवं आने वाली पीढ़ी को इस अभियान का किस तरह से लाभ प्राप्त हो सकता है। छाया केशरवानी के द्वारा जल प्रबंधन के माडल का प्रदर्शन किया एवं साथ ही जल के संरक्षण, जल के बचाव और महत्व के बारे में बड़े ही प्रभावशाली तरीके समझाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महेश राठौर के द्वारा किया गया एवं इस कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षाकों के साथ साथ एसएमसी सदस्य एवं पालक उपस्थित थे।