व्याख्याता शरद तिवारी का आकस्मिक निधन…,कम आयु में शरद तिवारी के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/30 मई 2024) :
विकासखण्ड गौरेला के अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल ललाती में पदस्थ व्याख्याता शरद तिवारी का 48 वर्ष की आयु में गुरुवार 30 मई को आकस्मिक निधन हो गया। नरसिंह मन्दिर के पास, बजरंग चौक पेण्ड्रा निवासी शरद तिवारी के कम आयु में निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि शरद तिवारी कुछ वर्षों से लीवर संबंधी बीमारी से ग्रसित थे, जिसका ईलाज दिल्ली के अस्पताल में भी हुआ था। उनकी तबियत फिर से बिगड़ने के बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था, जहां ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शरद तिवारी का अंतिम संस्कार गुरुवार को पेण्ड्रा स्थित मुक्तिधाम में किया गया।