
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/15 अगस्त 2024) :
स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व तो अपने आप ही लोगों में देश भक्ति की भावना के साथ जोश, उमंग, उत्साह भर देता है, लेकिन इस वर्ष 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगातार लम्बे समय तक हुए मूसलाधार झमाझम बरसते पानी में तरबतर भीगने के बावजूद भी गुरुकुल पेण्ड्रारोड के खेल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह के परेड में शामिल हुए जिला पुलिस बल, वन विभाग बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रेडक्रॉस, स्काउट, स्काउट रोवर, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट रेंजर, गाईड्स और स्काउट की तुकड़ियों ने अपना हौसला नहीं खोए और भीगे हालत में ही 3 घण्टे मैदान में डटे रहकर आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किए।

बता दें कि मुख्य समारोह के दौरान लम्बे समय तक मूसलाधार बारिश हुई। समारोह में मंचस्थ अतिथियों के साथ ही अन्य अतिथियों एवं दर्शक दीर्घा के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया था, उसके बावजूद तेज बारिश के कारण लोगों की कुर्सियों के नीचे लगे कारपेट के नीचे से भी पानी की तेज धार बहने लगी थी, जिससे लोग जमीन से ऊपर पैर उठाकर बैठने के लिए मजबूर हो गए थे वहीं मार्च पास्ट में शामिल होने आए स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ही जिला पुलिस बल, वन विभाग का बल खुले आसमान के नीचे था, जिसकी वजह से तेज बारिश में भीगकर तर बतर हो गए थे, लेकिन हौसला कम नहीं हुआ था, बल्कि तेज बारिश की वजह से हौसला और बढ़ गया था।

समारोह में शामिल हुए समस्त अतिथियों एवं दर्शकों ने मार्च पास्ट में शामिल हुए स्कूली छात्र छात्राओं और जिला पुलिस बल, वन विभाग के बल के हौसले की तारीफ की।