पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/20 जून 2024) :
छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के द्वारा एफएलएन का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है। इसके तहत जीपीएम जिले के विकासखंडों में भी प्रायमरी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में विकासखंड गौरेला के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने जोन धनौली, सेमरा और खोडरी का निरीक्षण कर शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत एफएलएन प्रशिक्षण का महत्व बताया और कहा कि नए शिक्षण सत्र के पहले दिन से ही सभी शिक्षकों को गंभीरता पूर्वक गुणवत्ता सुधार में ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि छुट्टियों में प्रशिक्षण देने का मुख्य कारण यह है कि स्कूल खुलते ही सभी शिक्षकों को बच्चों में भाषा और गणित कौशल विकसित करने में पूरा ध्यान देना है।

वहीं विकासखंड पेण्ड्रा में एफएलएन के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में बीईओ आरएन चंद्रा के द्वारा प्रशिक्षण स्थल जोन क्रमांक 3 आमांडांड और जोन क्रमांक 1 बीआरसी पेण्ड्रा का दौरा किया गया। जिसमें अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण के उद्देश्य बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए इसके सभी आयामों को सीखने और शाला में बच्चों को सिखाने पर फोकस देते हुए निर्देश दिया कि एफएलएन को शत प्रतिशत अपने शाला में लागू करना है। भाषा ज्ञान और संख्या ज्ञान के बिना बच्चों का स्तर कम होता है। इसलिए सभी शिक्षकों को बीईओ ने निर्देशित किया कि हमें हर संभव प्रयास करके बच्चों के शैक्षिक स्तर को अपेक्षित दक्षता के अनुरूप लाना है।
