पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/26 जून 2024) :
गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन जीपीएम जिले के डीईओ जेके शास्त्री ने जिले के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी स्कूलों में गरिमापूर्ण तरीके से सभी स्टाफ की मौजूदगी में शाला प्रवेश उत्सव मनाने के शासन एवं कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश के बावजूद डीईओ के निरीक्षण में 17 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। शिक्षकों की लापरवाही से नाराज डीईओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।

बता दें कि 26 जून बुधवार को पूरे राज्य सहित जीपीएम जिले में भी प्रायमरी से लेकर हायर सेकेण्डरी तक सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान जीपीएम जिले के डीईओ जेके शास्त्री ने जिले के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हायर सेकेन्डरी स्कूल खोडरी में दोपहर 12 बजे तक प्राचार्य सहित कुल 24 स्टॉफ में से सिर्फ 8 शिक्षक उपस्थित थे और 16 अनुपस्थित थे। शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर डीईओ ने भारी नाराजगी जताते हुए सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के नाम पीके पात्रे, एसके महादेवा, आरके कुर्रे, एके तिवारी, हेमन्त पाण्डेय, दीप्ति चौरसिया, रंजीता आदिले, पूनम वर्मा, किरण विंध्यराज, ममता पोर्ते, पहलाद दुधेश्वर, दिलीप धुर्वे, सुनील कुमार नेताम, संतोष कुमार बैगा हैं।

इसी तरह से मिडिल स्कूल बढ़ावनडांड में निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक विद्यानंद तिवारी अनुपस्थित पाये गये। वहीं स्कूल परिसर एवं किचन शेड की साफ सफाई भी नहीं कराई गई थी। स्कूल में गंदगी पर नाराजगी व्यस्त करते हुए कार्य की पूर्णता के साथ पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का डीईओ ने निर्देश दिया और विद्यानंद तिवारी का भी एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

अन्य स्कूलों की व्यवस्था रही संतोषप्रद, डीईओ ने किया पौधा रोपण
डीईओ जेके शास्त्री के द्वारा शिक्षा सत्र के प्रथम दिवस 26 जून को स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रायमरी स्कूल पतरकोनी में शाला प्रवेश उत्सव, गणवेश, पाठ्य पुस्तक वितरण, स्कूल की साफ-सफाई के साथ मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन पाया गया। मिडिल स्कूल तरईगांव के निरीक्षण के बाद पौधा रोपण कर अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाने हेतु निर्देशित किया। प्रायमरी स्कूल रानीझाप, हाई स्कूल सधवानी में निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। संस्था प्रमुख को जाति प्रमाण पत्र, सायकल वितरण, पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु निर्देशित किया गया एवं पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।