बच्चो में बुनियादी भाषाई कौशल के विकास के लिए पेण्ड्रा में दिया गया ईजीएल का प्रशिक्षण…,बीईओ आरएन चंद्रा ने कहा : शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षक ईजीएल-एफएलएन का लगन के साथ नियमित अध्यापन करावें…

बच्चो में बुनियादी भाषाई कौशल के विकास के लिए पेण्ड्रा में दिया गया ईजीएल का प्रशिक्षण…,बीईओ आरएन चंद्रा ने कहा : शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षक ईजीएल-एफएलएन का लगन के साथ नियमित अध्यापन करावें…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/30 नवंबर 2024) :
मोर आखर (ईजीएल) का दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण विकास खंड पेण्ड्रा के शिक्षकों को 26 और 27 नवंबर को बीईओ आरएन चंद्रा और रामकुमार बघेल के मार्गदर्शन में यूनिसेफ के सहयोग से दिया गया।

प्रशिक्षण में जिला जीपीएम में संचालित मोर आखर के अंतर्गत बच्चो में बुनियादी भाषाई कौशल का विकास हेतु पेण्ड्रा में चार जोन पेण्ड्रा, अमारू, नवागांव और कोटमी में पहली से तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का तीसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चो में अपेक्षित दक्षता का विकास हेतु आठ आयामों पर विस्तार से चर्चा किया गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एफएलएन, निपुण भारत आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण के दौरान चर्चा हुआ। प्रशिक्षण समापन समारोह में पेण्ड्रा के बीईओ ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, मोर आखर के सभी आयामों को शाला में लागू करते हुए बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता में विकास पर विशेष ध्यान दें और लगन के साथ नियमित अध्यापन करावें तथा शाला में सभी आवश्यक गतिविधियां करावे। बीआरसीसी रामकुमार बघेल ने प्रशिक्षण में लिए गए सभी आवश्यक दिशा निर्देश का पालन करने के लिए प्रेरित किया। मोर आखर निश्चित ही बच्चो के शैक्षिक गुणवत्ता में विकास और शिक्षकों के उन्मुखीकरण में लाभदायक होगा।