VICE OF GPM SEASON 01 के गायन प्रतियोगिता के विजेता संजय राजपूत व उप विजेता विश्वास केशरवानी और काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेता विश्वनाथ सोनी एवं उप विजेता छोटेलाल बनवासी बने…,कार्यक्रम के अतिथियों एसडीएम, डीईओ ने भी मधुर गीतों से बांधा शमा…,नए वर्ष में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया था कार्यक्रम…

VICE OF GPM SEASON 01 में गायन प्रतियोगिता के विजेता संजय राजपूत व उप विजेता विश्वास केशरवानी और काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेता विश्वनाथ सोनी एवं उप विजेता छोटेलाल बनवासी बने…,कार्यक्रम के अतिथियों एसडीएम, डीईओ ने भी मधुर गीतों से बांधा शमा…,नए वर्ष में जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने आयोजित किया गया था कार्यक्रम…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/06 जनवरी 2025) :
GPM जिले के समस्त विभागों के कर्मचारियों की गायन प्रतिभा और काव्य प्रतिभा को मंच देने के लिए 05 जनवरी रविवार को डाइट पेण्ड्रा प्रांगण में आयोजित किए गए VICE OF GPM SEASON 01 के गायन प्रतियोगिता के विजेता का सेहरा हायर सेकेण्डरी स्कूल नेवसा के व्याख्याता संजय राजपूत के सिर बंधा। इसमें उप विजेता विश्वास केशरवानी एवं तीसरे स्थान पर अभिजीत पाठक रहे। वहीं काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेता विश्वनाथ सोनी एवं उप विजेता छोटेलाल बनवासी तथा तीसरे स्थान पर गीतेश्वर राठौर रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेण्ड्रारोड के एसडीएम अमित बेक एवं विशिष्ठ अतिथि एसडीओपी दीपक मिश्रा, डीईओ जेके शास्त्री, पूर्व सीईओ डॉ. संजय शर्मा, सहायक प्राध्यापक योगेश तिवारी, प्रदूषण नियंत्रण वैज्ञानिक राजेन्द्र वासुदेव ने भी मधुर गीतों से कार्यक्रम में बांधा शमा।

बता दें कि जीपीएम जिले के नए वर्ष में जिले के समस्त विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों के संगठन ने कर्मचारी प्रतिभा मंच बनाकर पहली बार अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए वाइस ऑफ जीपीएम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के नियमित एवं संविदा कर्मचारी अधिकारी ने भाग लिया था। इस आयोजन को जिले में एक अच्छे पहल के रुप में देखा जा रहा है। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एसडीएम अमित बेक ने कार्यक्रम की सराहना की। एसडीओपी दीपक मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए वहीं डीईओ जेके शास्त्री ने कहा कि वो बिलासपुर चले गए थे। उनकी गाड़ी का ड्राईवर नहीं है, लेकिन रविवार छुट्टी के बावजूद वो सिर्फ इस कार्यक्रम के लिए स्वयं गाड़ी ड्राईव करके आए हैं।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों के गायन एवं काव्य पाठ के विजेता का निर्णय 6 जजों रामकुमार दुबे, एमपी शर्मा, उषा पवार, श्रीकांत चतुर्वेदी, गोपाल शुक्ल एवं सुधा शुक्ला की समिति ने लिया।

आयोजन कर्ताओं में मुख्य रूप से पीयूष गुप्ता, सचिन तिवारी, अजय चौधरी, ओम प्रकाश सोनवानी, जितेंद्र जायसवाल, बलराम तिवारी, आशुतोष दुबे, परसराम चौधरी, छोटेलाल बनवासी थे।

कार्यक्रम में पुरस्कार व स्मृति चिन्ह नागेन्द्र सिंह ठाकुर, साउन्ड सिस्टम भारत खत्री, स्वल्पाहार खाद्य अधिकारी जितेन्द्र वासुदेव और गुलदस्ता मुकुंद ठाकुर के सौजन्य से किया गया था। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय चौधरी एवं कृषि अधिकारी हेमन्त कश्यप ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प, सीईओ नम्रता शर्मा, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा, महासचिव विश्वास गोवर्धन, आकाश राय, कर्मचारी अधिकारी महासंघ महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, राहुल जायसवाल, सहायक शिक्षक फेडरेशन जिलाध्यक्ष दिनेश राठौर, शिक्षक कांग्रेस सचिव अजय प्रकाश शुक्ल, पटवारी संघ जिलाध्यक्ष जनार्दन मंडल, अजाक्स जिलाध्यक्ष जेपी पैकरा, टीचर्स एसोशियेशन जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी, कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रैदास, स्वास्थ संघ एमपी रौतेल, शिक्षक संघ अभिषेक शर्मा, कृषि विभाग संघ हेमंत कश्यप व सौरभ जायसवाल एवं राजेश पैकरा, ट्राइबल एजुकेशन प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम कोशले, व्याख्याता संघ जनभान पैकरा, डिप्लोमा इंजीनियर संघ नारायण सिंह पैकरा, स्वास्थ विभाग मुकेश निषाद, हेमंत सेंटस इत्यादि सहित समस्त विभागों के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

सभी प्रतिभागियों को मिला सांत्वना पुरस्कार

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में विजेता के अलावा सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत करके उनका मनोबल बढ़ाया गया।

गायन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के नाम

गायन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में सत्या सिंह चौहान, त्रिभुवन गोयल, प्रकाश चंद्रवंशी, रूपेश गुप्ता, गणेश चौधरी, गुलअफ्शा शमीम, अभिषेक शर्मा, विनोद रैदास, पूनम कुशवाहा, अभिजीत पाठक, विजय काशीपुरी, नंदा रेड्डी, रानू मिश्रा, पंकज मिश्रा, प्राचार्य केआर दयाल, रजनी गुप्ता, स्नेहलता राजपूत, सत्यपाल जायसवाल, अंबुज मिश्रा, प्रदीप जायसवाल, विश्वास केसरवानी, हरनारायण साहू, मनीषा जायसवाल, मुकुंद पैकरा, रमेश श्याम, बुधराम सिंह मरकाम, नीरज मरकाम, रमेश जायसवाल, बुधराम मरकाम, रमेश कंवर, मोनल नाथ, संजय सिंह राजपूत, सूरज चौहान, टीकादास मराबी और अमन साहू ने भाग लिया था।

काव्य पाठ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के नाम

काव्य पाठ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में नारायण कुशराम, श्रेयस सारीवान, सौरभ दुबे, राजकुमारी सोनी, विश्वनाथ सोनी, प्रकाश सेन, गीतेश्वर राठौर, हेमंत कश्यप, छोटेलाल बनवासी, आशुतोष मौर्य, मनराखन सिंह और फूलसिंह कंवर ने भाग लिया था।