जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने कार्यभार किया ग्रहण…,जिपं अध्यक्ष समीरा पैकरा ने कहा : हम सभी मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान और जिले का विकास करेंगे…,जिपं उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर ने कहा : शासन प्रशासन के सहयोग से जन अपेक्षाओं के अनुरूप जिले का विकास करेंगे…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/12 मार्च 2025) :
जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन 12 मार्च बुधवार को एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय गौरेला के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। सम्मिलन में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा नेताओं, गणमान्य नागरिकों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष समीरा पैकरा ने अपने संबोधन में कहा कि जीपीएम छोटा जिला है, जनता ने हम पर विश्वास किया है, हम सभी मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और विकास करके जिले का नाम रौशन करेंगे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिला पंचायत बिलासपुर से अलग होने के बाद यह पहला चुनाव था। आज हमारा प्रथम सम्मिलन है, आने वाले समय में सभी के सहयोग से एवं कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सामंजस्य स्थापित कर केन्द्र व राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के जनहित में क्रियान्यवयन के लिए सभी मिलकर काम करेंगे और जन अपेक्षाओं के अनुरूप जिले का विकास शासन के सहयोग से सभी मिलकर करेंगे।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विकास का तात्पर्य केवल निर्माण कार्यों से नहीं है, हम निर्माण कार्यों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जीपीएम जिला प्राकृतिक दृष्टि से खूबसूरत जिला है। यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्मण धारा, झोझा जलप्रपात, मांई का मड़वा, ठाड़पथरा सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के लिए बेसिक सुविधाएं विकसित किया जा रहा है। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में केन्द्रीय स्तर पर जिले की पहचान दिलाने में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।
नवनिर्वाचित सदस्य बूंदकुंवर मास्को, राधा रैदास, पूर्णिमा कपूर पैकरा एवं नेहा सलाम ने भी सम्मिलन को संबोधित किया और एकजूटता से जिले का सर्वांगीण विकास की बात कही।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने कहा कि पंचायत राज अधिनियम के तहत नवगठित सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आयोजित किया गया। सम्मिलन का उद्देश्य आज से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब सभी मिलकर आम जनता की सुविधाओं और जिले को विकास की गति में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, उप संचालक पंचायत यशवंत कुमार बघेल, लेखा अधिकारी जितेन्द्र श्रीवास, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के परिजनों सहित स्वामी परमात्मानंद, कल्लू राजपूत, द्वारिका सोनी, दिलीप केडिया, दिलीप यादव, संदीप जायसवाल, राकेश साहू, गोपाल अग्रवाल, जयप्रकाश शिवदसानी, संतोष तिवारी, विजय राठौर, आशीष पांडे, अंकुर गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, संतोष विश्वकर्मा, दुर्गेश मिश्रा, राहुल रक्षित, यज्ञ तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।