डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर ने पुलिस की पाठशाला को प्रतियोगी परीक्षाओं की उपयोगी पुस्तकें दी

डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर ने पुलिस की पाठशाला को प्रतियोगी परीक्षाओं की उपयोगी पुस्तकें दी

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/04 अप्रैल 2025) :
जीपीएम जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में संचालित पुलिस की पाठशाला जो, कि जिले के समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। उक्त पाठशाला में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों से सम्बंधित पुस्तकें उपलब्ध है।

वर्तमान में पुलिस की पाठशाला में 11 सौ के लगभग सदस्य हैं जो इसका लाभ ले रहे हैं। जिले की डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर जो कि सीजीपीएससी से चयनित हैं, उन्होंने शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 35 पुस्तकें पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को सौंपी।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर को बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा दी गई पुस्तकों से पाठशाला में अध्यन करने वालो छात्र छात्राओं को निश्चित ही लाभ मिलेगा ।