भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जोगी डोंगरी बांध…,दोनों गेट खराब, नहीं रुक रहा बारिश का पानी, दोनों मुख्य नहर भी टूटे…,पिचिंग भी जगह जगह से टूटे…,किसानों में नाराजगी…,सुशासन तिहार में किसानों ने दोनों गेट और नहर सुधारने की मांग की…

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जोगी डोंगरी बांध…,दोनों गेट खराब, नहीं रुक रहा बारिश का पानी, दोनों मुख्य नहर भी टूटे…,पिचिंग भी जगह जगह से टूटे…,किसानों में नाराजगी…,सुशासन तिहार में किसानों ने दोनों गेट और नहर सुधारने की मांग की…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/11 अप्रैल 2025) :
खेतों में सिंचाई और जल संरक्षण के लिए बनाए गए बांध का सिंचाई विभाग के द्वारा सही देखरेख नहीं करने और निर्माण में भ्रष्टाचार कर गुणवत्ताहीन काम करने के कारण बांध दोनों गेट खराब होने से बारिश के पानी का भराव बांध में नहीं हो रहा है, जिससे बांध सूखने के कगार पर पहुंच गया है। वहीं बांध से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने के लिए बनाए गए दोनों मुख्य नहरों का रख रखाव नहीं होने के कारण दोनों मुख्य नहर भी टूट गए हैं। इससे किसानों में भारी नाराजगी है कि, बांध बनने के बावजूद उन्हें बांध के पानी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जल संसाधन विभाग पेण्ड्रा संभाग के अंतर्गत ग्राम आंदू, ग्राम पंचायत भदौरा में विशाल जोगी डोंगरी बांध का निर्माण 15 वर्ष पहले कराया गया था। इस बांध के निर्माण की गुणवत्ता में शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं। वहीं बांध निर्माण पूर्ण होने के बावजूद भी इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाया।

बांध बनते ही बांध में लगाए गए घटिया क्वालिटी के दोनों गेट खराब हो गए, जिससे बारिश का पानी बांध में नहीं रुकता है और बह जाता है। वहीं दोनों मुख्य नहर भी टूट गए हैं जिससे कि बगैर मरम्मत के वो भी अनुपयोगी होते जा रहे हैं। वहीं गुणवत्ताहीन काम की वजह से पत्थरों की पिचिंग भी जगह जगह से टूट गई है और पत्थर उधर उधर बिखरे पड़े हुए हैं।

बांध की दुर्दशा देखकर ग्रामीणों में सिंचाई विभाग के साथ ही शासन प्रशासन के उपेक्षापूर्ण बर्ताव से नाराजगी है। शासन के द्वारा जहां एक ओर जल संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही जाती है, वहीं इतने विशाल बांध में गेट खराब होने से बारिश का पानी बांध में नहीं रुकता है।

किसानों ने सुशासन तिहार में आवेदन देकर शासन से मांग किया है कि जोगी डोंगरी बांध के दोनों गेट नए लगाए जाएं जिससे कि बांध में पानी का भराव हो और दोनों मुख्य नहर का मरम्मत और पक्कीकरण का काम कराया जाए जिससे कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके।

जोगी डोंगरी बांध के टूटे हुए दोनों गेट को बनाने और दोनों नहर का मरम्मत कराने की मांग करने वालों में प्रमुख रुप से ग्राम पंचायत भदौरा की सरपंच वर्षा ओड्डे, जनपद सदस्य संतोष राठौर, उप सरपंच यशवंत राठौर, सरपंच प्रतिनिधि हेतराम ओड्डे, मोटेलाल राठौर, सुंदर सिंह राठौर, हीरा सिंह राठौर, ओंकार सिंह राठौर, भोज प्रताप सिंह, जितेश राठौर, महेंद्र सिंह राठौर, पुष्कर प्रताप सिंह, नारद राठौर, शंकर भानू, चूरन सिंह, रोहित राठौर, चंद्रभान भानू, रामसिंह राठौर, ठाकुर प्रसाद सहित ग्राम भदौरा, आंदू, सधवानी, धनगवां के ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से मांग किया है।

गेट और दोनों नहर मरम्मत के लिए शासन से राशि की मांग किए हैं – एसडीओ

जल संसाधन विभाग पेण्ड्रा संभाग के एसडीओ वीपी वर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने दोनों गेट बनाने और दोनों नहर मरम्मत के लिए शासन से राशि की मांग किया है। उन्होंने बताया कि शासन से राशि जारी होने के बाद दोनों गेट बनाने और दोनों नहर मरम्मत के काम कराए जायेंगे।