तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से युवा व्यवसायी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल…,जीपीएम जिले में ट्रैफिक अव्यवस्था से हो रही मौतों पर सोशल मीडिया में नागरिकों ने निकाला भड़ास…,सड़क सुरक्षा समिति कागजी बैठकों में सिमटी…,पुलिस सिर्फ चालान काटने के काम में लगी…,6 साल से पेण्ड्रा बाईपास का काम मुआवजा राशि के अभाव में अटका…,सप्ताह भर पहले बचरवार के युवा की मौत हुई थी…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/25 फरवरी 2025) :
बोलेरो चालक ने अनियंत्रित तरीके से तेज रफ्तार से बोलेरो चलाते हुए युवा व्यवसायी दंपति को ठोकर मार दिया, जिससे युवा व्यवसायी की मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है।
घटना पेण्ड्रा से गौरेला के बीच पढ़ने वाले दत्तात्रेय के पास रविवार के रात 8.30 बजे मुख्य मार्ग की है। पेण्ड्रा निवासी 35 वर्षीय युवा व्यवसाय अंकित अग्रवाल पिता कमलेश अग्रवाल गोलू ट्रेडर्स पेण्ड्रा अपनी पत्नी हिमानी अग्रवाल के साथ बाइक क्रमांक सीजी 10 एएल 1445 गौरेला जा रहे थे। रात में लगभग 8.30 बजे एडिशनल एसपी के बंगले के पास विपरीत दिशा की ओर से तेज रफ्तार से अनियंत्रित बोलेरो क्रमांक सीजी 16 बी 3715 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कि अंकित अग्रवाल और उनकी पत्नी को गंभीर चोट लगी।
इसी दौरान जीपीएम जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता इवनिंग वाक कर रही थीं। उन्होंने यह दुर्घटना देखा और तत्काल अपने वाहन से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा और साथ ही पुलिस वालों को बोलेरो को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस वाले बोलेरो को दौड़ाकर पकड़ने में सफल रहे, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती कराने के के बाद दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें गम्भीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही अंकित अग्रवाल की मौत हो गई। जबकि हिमानी अग्रवाल को गंभीर हालत में अपोलो में भर्ती कराया गया।
बता दें कि जीपीएम जिले में ट्रैफिक व्यवस्था बहुत ही खराब है। आए दिन दुर्घटनाएं और मौतें हो रही हैं। ट्रैफिक पर पुलिस विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। पुलिस विभाग सिर्फ रास्ते में गाड़ियों को रोक कर जुर्माना वसूली के अलावा और कोई काम नहीं कर पा रही है। पुलिस विभाग शासन को सिर्फ यह दिखाने में लगी हुई है कि वह कितना जुर्माना वसूल कर शासन के खजाने में जमा करती है। ऐसा लगता है कि जुर्माना वसूली को ही पुलिस अपना कर्तव्य मानकर चल रही है। इसी का नतीजा है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग उसमें अपना जान गवा रहे हैं।
बड़े-बड़े ट्रेलर पेण्ड्रा शहर के बीच से गुजरती है। उन पर भी कोई नियंत्रण नहीं है। कोई ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा है, उसे पर कोई नियंत्रण नहीं है। इस दुर्घटना में युवा व्यवसाई की मौत के बाद पूरे शहर में आक्रोश देखा गया। पूरे शहर में लोगों में जबरदस्त आक्रोश था कि लोग असमय जान गवा रहे हैं और पुलिस प्रशासन किसी भी तरह से ट्रैफिक पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है सिर्फ चालान काटने का ही इनका काम बच गया है।
6 साल से पेण्ड्रा बाईपास का काम अटका है
वही पिछले 8 साल से पेण्ड्रा बाईपास सड़क स्वीकृत है और उसे सड़क के लिए शासन के द्वारा मुआवजे का पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं कराने से सड़क का काम शुरु नहीं हो रहा है। इसलिए सभी भारी वाहन भी पेण्ड्रा शहर के मध्य से गुजरते हैं और आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन दुर्घटनाओं की जानकारी शासन प्रशासन को होने के बावजूद भी पेण्ड्रा बाईपास सड़क के लिए राशि स्वीकृत नहीं की जा रही है। जिससे कि पेण्ड्रा शहर के बाहर से जाने के लिए एक भी मार्ग नहीं है और यही कारण है कि सभी छोटे-बड़े वाहनों को पेण्ड्रा शहर के मध्य से ही गुजरना पड़ता है। यही कारण है कि पेण्ड्रा और गौरेला के बीच में या पेण्ड्रा से दुबटिया या पेण्ड्रा से अमरपुर के बीच में आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और लोगों की उसमें ही मौतें भी होती हैं। पेण्ड्रा से अमरपुर रोड में सप्ताह भर पहले बचरवार के युवा की मौत हुई थी। वह भी अपने परिवार का इकलौता था।
दुखों का पहाड़ टूटा, कमलेश अग्रवाल के दोनों पुत्रों की असमय मौत
बता दें कि कमलेश अग्रवाल गोलू ट्रेडर्स के दो बेटे थे। अंकित अग्रवाल और अनिकेत अग्रवाल दो भाई थे। अनिकेत अग्रवाल की कुछ वर्ष पूर्व ही असमय मौत हो गई थी और अब सड़क दुर्घटना में अंकित अग्रवाल की भी मौत हो गई है। इससे कमलेश अग्रवाल गोलू ट्रेडर्स के परिवार में दुखों का पहाड़ टूटने से का पूरा परिवार टूट सा गया है।