स्कूल में चप्पल कांड : चप्पल मारने वाली शिक्षिका और प्रधान पाठक दोनों को स्कूल से हटाकर अन्यत्र स्कूल भेजा गया…

स्कूल में चप्पल कांड : चप्पल मारने वाली शिक्षिका और प्रधान पाठक दोनों को स्कूल से हटाकर अन्यत्र स्कूल भेजा गया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/01 मार्च 2025) :
गौरेला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला धनौली में पदस्थ सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी को चप्पल से पीटा था।

इस घटना से शिक्षा विभाग की किरकिरी होने और यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर के अनुमोदन से जीपीएम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री ने दोनों ही शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दोनों को अन्यत्र स्कूल भेज दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर प्राथमिक शाला धनौली में पदस्थ प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी को प्राथमिक शाला अंधियारखोह में प्रधान पाठक का कार्य करने हेतु आदेशित किया है और प्राथमिक शाला धनौली की सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो को प्राथमिक शाला बाजारडांड में कार्य करने हेतु आवेशित किया है। इसी तरह से प्राथमिक शाला अंधियारखोह में पदस्थ रहे प्रधान पाठक जीवन लाल कैवर्त को प्राथमिक शाला धनौली और प्राथमिक शाला बाजारडांड में पदस्थ रहे सहायक शिक्षक स्वरूप सिंह पोर्ते को प्राथमिक शाला धनौली में कार्य करने हेतु आदेशित किया है।

बता दें कि 17 फरवरी को गौरेला विकासखंड में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना था। उससे पहले मतदान के लिए स्कूल के कक्ष को मतदान केंद्र के लिए तैयार किया जा रहा था। जिसे लेकर प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी और सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो के बीच विवाद हो गया और इस विवाद में अर्चना टोप्पो ने प्रधान पाठक की चप्पल से पिटाई कर दी।

बता दें कि उपरोक्त स्कूल के दोनों ही स्टाफ के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल आ रहा था। जिसकी शिकायत भी शिक्षा अधिकारी को जा चुकी थी और शिकायत के बाद दोनों को ही अधिकारियों द्वारा समझाइए भी दी जा चुकी थी। लेकिन उसके बाद भी जब चप्पल मारने की नौबत आ गई तो इससे शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी और बदनामी हुई। इस किरकिरी और बदनामी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री ने कलेक्टर से अनुमोदन लेकर प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक को उनके स्कूल से अन्यत्र स्कूल में पदस्थ कर दिया गया है।