छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में प्राचार्य पदोन्नति की डीपीसी हुई शुरू, डीपीसी के बाद पदोन्नति की अनुशंसा के साथ सूची सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी…
रायपुर (CG MP TIMES/08 मार्च 2025) :
छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति फोरम के निरंतर प्रयास से लोक सेवा आयोग में 7 मार्च को दोपहर 3 बजे से डीपीसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीपीसी आगामी सोमवार को भी होगी। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को डीपीसी का कार्य पूर्ण हो सकता है। उसके बाद डीपीसी का कार्यवाही विवरण तैयार करके पदोन्नति की अनुशंसा के साथ सूची सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को प्रेषित की जाएगी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति फोरम के संयोजक और छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि, प्राचार्य पदोन्नति डीपीसी की प्रक्रिया के सम्बन्ध में समस्त व्याख्याता और मिडिल स्कूल के हेड मास्टर धैर्य बनाकर रखें। जल्द ही डीपीसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पदोन्नति की अनुशंसा के साथ सूची सभी की जानकारी में आ जाएगी।