लोकतंत्र में अच्छी पहल देखने को मिली…,जिला पंचायत चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी जीवन सिंह राठौर समर्थकों के साथ रैली निकालकर विजयी प्रत्याशी राजा उपेंद्र बहादुर सिंह के निवास राजमहल पेण्ड्रा पहुंचे और जीत की बधाई दिए…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/23 फरवरी 2025) :
लोकतंत्र में अच्छी पहल देखने को मिली, जब जिला पंचायत सदस्य चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर जीते हुए प्रत्याशी के घर पहुंचे और उनका स्वागत किया।
दरअसल जीपीएम जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पेण्ड्रा ब्लाक अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र 5 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रामीण राजनीति के जाने माने नेता और जनपद पंचायत पेण्ड्रा के निवर्तमान उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर को हराया है।
अपनी हार के बाद रविवार को जीवन सिंह राठौर अपने गृह ग्राम बचरवार से अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर विजयी प्रत्याशी राजा उपेंद्र बहादुर सिंह के निवास राजमहल पेण्ड्रा (गढ़ी पेण्ड्रा) पहुंचे और फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर राजा उपेंद्र बहादुर सिंह को जीत की बधाई दिए। साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास में वो कदम से कदम मिलाकर सहयोग करेंगे।
बता दें कि नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राजा उपेंद्र बहादुर सिंह पेण्ड्रा के जमींदार परिवार से हैं। उनकी सीट जिले की सबसे हाई प्रोफाइल सीट थी, क्योंकि यहां से उनका मुख्य मुकाबला जनपद पंचायत पेण्ड्रा के निवर्तमान उपाध्यक्ष और ग्रामीण राजनीति के जाने माने नेता जीवन सिंह राठौर से था। जीवन सिंह राठौर को पेण्ड्रा ब्लाक की ग्रामीण राजनीति में सबसे बड़ा नेता माना जाता था, क्योंकि जीवन सिंह कई पंचवर्षीय से अलग अलग जनपद क्षेत्र से सदस्य निर्वाचित होते रहे और जनपद उपाध्यक्ष के पद पर काबिज होते रहे। लेकिन राजा उपेंद्र बहादुर सिंह से मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।